छत्तीसगढ़

रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर! अब बिना मास्क के स्टेशन आ-जा सकेंगे यात्रीगण, नहीं देना होगा जुर्माना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। यात्री अब यहां स्टेशन में बिना मास्क के आ-जा सकेंगे। वहीं, मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों को 16 अप्रैल से जुर्माना भी नहीं देना पड़ेगा। वर्तमान में मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जा रहा है।
इस संबंध में रेलवे ने आदेश भी जारी कर दिया है। शनिवार से इसे लागू कर दिया जाएगा। रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने पर यह आदेश दिया गया है।
READ MORE: स्टेशन पर कांग्रेस विधायक का एक लाख का आईफोन चुराने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को ऐसे मिली सफलता… 
जानकारी के अनुसार, मुुंबई-हावड़ा के बीच स्थित रायपुर रेलवे स्टेशन से रोज करीब 112 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें लगभग 50 हजार यात्री सफर करते हैं। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के पश्चात दिन-ब-दिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। अभी यात्री जुर्माने की डर से मास्क लगाकार स्टेशन पहुंच रहे हैं। अब 16 अप्रैल से मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना नहीं लिया जाएगा।
रायपुर रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर राकेश सिंह ने बताया कि स्टेशन पर मास्क नहीं लगाने वाले यात्रियों से अभी 500 रुपये जुर्माना लिया जा रहा है। अब रेलवे ने एक आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक 16 अप्रैल से मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूल नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button