Uncategorized

इस दीपावली आ रही Ola electric scooter, डिलीवरी से पहले टेस्ट ड्राइव का ऑफर.. 10 नवम्बर से बुकिंग शुरू

इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Ola Electric अपने ग्राहकों को दिवाली के बाद से अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स Ola S1 और Ola S1 Pro की टेस्ट राइड देने के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी ने यह ऐलान किया है कि वह अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टेस्ट राइड के लिए 10 नवंबर, 2021 से आमजनों को उपलब्ध कराएगी।
ओला इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह एक स्पेसिफिक डिलिवरी विंडो के अंदर स्कूटरों को सौंपने के लिए बिल्कुल तैयार है और अपने ग्राहकों को 10 नवंबर से ओला ई-स्कूटर का टेस्ट ड्राइव देने की योजना बना रही है। ओला ने बताया कि ई-स्कूटर S1 के लिए जो कस्टमर्स बुकिंग कराते हैं उनसे कंपनी टेस्ट ड्राइव के बाद ही पूरा भुगतान करने को कहेगी।
READ MORE: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम निकले सब्जी खरीदने, 400 रुपए की खरीदी कर महंगाई का किया विरोध
ओला को उसके कस्टमर्स से यह शिकायतें आ रही थी कंपनी की तरफ से बुकिंग कराने के बाद भी टेस्ट ड्राइव और डिलिवरी शेड्यूल को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है। इससे पहले कंपनी ने कहा था कि वह इसी महीने से ही स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर देगी।
READ MORE: BREAKING: राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़ा फेरबदल, 8 अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, देखें लिस्ट…
गौरतलब है कि भारत में Ola Electric ने बीते 15 अगस्त को अपनी दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 और Ola S1 Pro लॉन्च किया था। इसके पश्चात इन दोनों स्कूटरों की बुकिंग लॉन्च के एक महीने बाद सिर्फ दो दिन के लिए खोली गई थी। केवल इन्हीं दो दिनों में ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने बुकिंग की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी।

Related Articles

Back to top button