ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बहुत ही अनोखा मामला सामने आया है। करवाचौथ पर पति ने पत्नी की कसम खाते हुए यह वादा किया कि वह कभी भी गुटखा नहीं खाएगा। फिर जब पति उसे मायके से ससुराल लेकर जा रहा था तो ग्वालियर बस स्टैंड पर वह अपना वादा ही भूल गया। उसने वहां पर पाउच खोला और गुटखा खा लिया। यह देखकर पत्नी उससे नाराज हो गई और वह उसे वहीं बस स्टैंड पर ही छोड़कर चली गई। इसके बाद पति भड़भड़ा गया। उसने पड़ाव थाने पहुंचकर मामले की सूचना दी।
इसपर पुलिस ने तत्काल पड़ताल की। महिला बस स्टैंड से जयपुर के लिए जाने वाली बस में जाती हुई दिखाई पड़ी। फिर उसका पति उसे तलाशते हुए जयपुर पहुंचा। वहां वह स्टेशन से पत्नी को मनाकर वापस लौटा है। बता दें कि इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं की गई है।
जानिए आखिर क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, एक साल पहले इंदरगंज निवासी 22 वर्षीय रानी (बदला हुआ नाम) की शादी मेहगांव निवासी राजा (बदला हुआ नाम) से हुई थी। शादी के पश्चात, रानी पत्नी के गुटखा खाने से परेशान हो गई थी। 24 अक्टूबर 2021 को करवाचौथ के दिन रानी अपने मायके में थी। पति भी यहीं उसके घर आया हुआ था। जब करवाचौथ पर पत्नी ने पति से गिफ्ट में गुटखा छोड़ने की बात कही। करवाचौथ का व्रत खोलते समय पति ने यह वादा किया कि अब वह गुटखा नहीं खाएगा।
इसके बाद ने वापस मेहगांव जाने के लिए निकले। वे दोनों अभी ग्वालियर बस स्टैण्ड ही पहुंचे थे कि यहां पर पति अपना वादा ही भूल गया। उसने दुकान से गुटखा खरीदा और पत्नी के सामने ही वादा भूलकर गुटखा खा लिया। यह देखकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। वहीं पर ही गुटखे को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। जब पति बस के टिकट लेने गया तो पत्नी नदारद हो गई। उसने काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद पति थाने पहुंचा और सूचना दी।
जयपुर स्टेशन पर मिल गई पत्नी
जैसे ही शिकायत मिली पुलिस एक्टिव हो गई और जब उसने जांच की तो यह पता चला कि रानी जयपुर की बस में सवार होकर निकली है। जैसे ही महिला के पति को इसका पता चला वह एक पुलिसकर्मी के साथ जयपुर पहुंचा और पड़ताल की, मगर उसका पता नहीं चला। इसके बाद जब महिला का पति वापस ग्वालियर आने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा तो वहां पर रानी उसे मिल गई और फिर वह उसे लेकर ग्वालियर आ गया। वापस आकर पति ने वादा किया कि अब वह कभी भी गुटखा नहीं खाएगा। दोनों खुशी-खुशी अपने घर चले गए।
Back to top button