मुंबई। कोरोना महामारी के चलते छात्रों को पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास का सिलसिला शुरू हुआ। इस बीच महाराष्ट्र में एक कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान पॉर्न वीडियो चलने का मामला सामने आया है।
दरअसल, कोरोना संकट के कारण महाराष्ट्र में स्कूल और कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है। क्योंकि महामारी के खतरे को देखते हुए स्कूल या कॉलेज जाना संभव नहीं है। इसलिए बच्चे अपने घरों से ही ऑनलाइन क्लास अटेंड कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच खबर आई कि विलेपार्ले के एक कॉलेज की ऑनलाइन क्लास में शरारती तत्व ने पॉर्न वीडियो चला दिया।
जहां ऑनलाइन क्लास के दौरान प्रोफेसर क्लास ले रहे थे और अचानक पॉर्न वीडियो चलने लगा। वैसे ये मामला पिछले हफ्ते का है, जहां कॉलेज की ऑनलाइन क्लास के दौरान शरारती तत्वों ने अश्लील वीडियो चलाया। अब कॉलेज के एक प्रोफेसर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ IPC और IT अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है और दोषियों को सजा देने की मांग की है। जुहू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।
Back to top button