अम्बिकापुर। कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत जिला प्रशासन की टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रो में जन चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण कर रहे हैं। लगातार पहाड़ी इलाकों पगडंडियों से गुजर पैदल चलकर अंतिम गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों को सुविधाएं उपलब्ध करा रहे है।
इसी कड़ी में मंत्री भगत ने शनिवार को पहाड़ी मार्ग से होकर सरगुजा जिले के ग्राम कपरपीढ़ी पहुंचकर जनचौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं और मांगों पर चर्चा की। शिक्षा सुविधा को विस्तार देते हुए यहां नवीन स्कूल भवन निर्माण हेतु भूमिपूजन किया। साथ ही कपरपीढ़ी (ग्राम पंचायत बड़ा दमाली) में स्थानीय निवासियों को आवश्यकता के अनुरूप हैण्डपंप, स्नानागार/शौचालय निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत सड़क निर्माण के लिए आवश्यक निर्देश अधिकारियों दिए। पाकजाम तलाबटिकरा से पंडोपारा होते हुए महुवाभावना पहुंच मार्ग के लिए पुल सहित सड़क के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए।
साथ ही मंत्री भगत ने बड़ा दमाली विकासखण्ड के विभिन्न गांवों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट की। मंत्री भगत लगातार पहाड़ी रास्तो पगडंडियों के सहारे गांव के अंतिम छोर तक पहुंचकर ग्रामीणों को सुविधा मुहैया करा रहे है। साथ ही उनके लिए नई सड़क मार्गों के लिए मैप और सर्वें तैयार कर अधिकारियो को समाधान और उपलब्ध सम्भावनाओं पर कार्य करने निर्देश भी दे रहे है।