बिग ब्रेकिंगभारत

Pakistan New PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ, PM मोदी ने बधाई देते हुए दी बड़ी सलाह

Pakistan New PM Shahbaz Sharif: पाकिस्तान (Pakistan) के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) बन गये हैं। उन्हें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर बधाई दी है। जी हाँ और बधाई के साथ-साथ पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा भी उठाया है।

उन्होंने ट्वीट किया है और जोर देते हुए कहा है कि भारत भी शांति चाहता है जहां पर आतंक की कोई जगह ना हो। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनने पर शहबाज शरीफ को बधाई। भारत शांति और स्थिरता चाहता है जहां पर आतंक के लिए कोई जगह ना हो। ऐसा होने पर हम विकास रूपी चुनौतियों पर जोर दे पाएंगे और अपने-अपने लोगों का भला कर पाएंगे।’

अब पीएम मोदी का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और यह इस वजह से ज्यादा मायने रखने वाला बताया जा रहा है क्योंकि उन्होंने बधाई देने के साथ-साथ आतंकवाद का मुद्दा भी उठा दिया है। जी हाँ, वैसे तो उन्होंने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा है, लेकिन पाकिस्तान के नए पीएम को स्पष्ट संदेश दिया है।

कश्मीर में जिस तरह से पाकिस्तान सुनियोजित आतंकवाद देखने को मिलता है, जिस तरह से पड़ोसी देश से दहशतगर्द आ घाटी का माहौल खराब करते हैं, ऐसे में PM ने साफ कहा है कि शांति और स्थिरता तभी संभव है जब आतंकवाद पर काबू पाया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दा उठाया था। उन्होंने जोर देकर कहा था कि कश्मीर मुद्दे पर समाधान के बाद ही शांति स्थापित की जा सकती है। केवल यही नहीं बल्कि पाक पीएम ने अपने बयान में कहा था कि ‘भारत के साथ बेहतर रिश्ते चाहते हैं, लेकिन जब तक कश्मीर मुद्दे पर शांतिपूर्ण तीरीके से समाधान नहीं निकल जाता, ये संभव नहीं है। हम कश्मीरी लोगों को उनके हाथ पर नहीं छोड़ सकते हैं। कूटनीतिक तौर पर हम कश्मीरी लोगों को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button