यात्रीगण कृपया ध्यान दें! यूपी बिहार के लिए चलेगी ये 6 स्पेशल ट्रेनें, यहाँ देखें टाइम टेबल
नई दिल्ली| उत्तर रेलवे ने दरभंगा और सीतामढी के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, 24 से 26 अप्रैल तक दोनों शहरों के लिए तीन-तीन विशेष ट्रेनें रवाना होंगी, इनकी बुकिंग भी शुरू हो गई है|
आपको बता दें, इन ट्रेनों से यूपी बिहार के यात्रियों को खासी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, गौर हो कि लॉकडाउन जैसी स्थिति के बीच जिसके चलते बहुत सारे प्रवासी मजदूर अपने घरों को लौट रहे हैं।
दिल्ली में खासतौर पर स्थिति बहुत खराब है और तो कोरोना लहर के चलते एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाया गया है। ऐसे में तमाम लोग अपने घरों की ओर वापसी कर रहे हैं जिससे रेलवे पर काफी दबाव बढ़ गया है।
-: IMPORTANT INFORMATION :-
For the convenience of passengers, Railways have decided to run following Summer Special fully reserved Trains (Single Side Trips) as per schedule given below.
Accommodation available. pic.twitter.com/MkZNtgdAnb
— Northern Railway (@RailwayNorthern) April 22, 2021
अलग-अलग रूट पर मांग के अनुसार विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इन ट्रेनों में केवल आरक्षित व आरएसी टिकट वाले यात्रियों को ही सफर करने की अनुमति दी जा रही है।