बिग ब्रेकिंग
Pervez Musharraf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन, कारगिल युद्ध के समय थे PAK के आर्मी चीफ
Pervez Musharraf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Former Pakistan President Pervez Musharraf) का शुक्रवार को निधन गया है। परवेज़ मुशर्रफ़ काफी लंबे समय से बीमार थे। पाकिस्तान (Pakistan) की मीडिया के मुताबिक उनकी तबीयत खराब होने के कारण उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
वह 78 साल के थे। मुशर्रफ 2001 से 08 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। करगिल जंग के लिए मुशर्रफ को ही सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था। अप्रैल से जून 1999 तक भारत और पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के दौरान मुशर्रफ़ ही पाकिस्तान के आर्मी चीफ थे।