Petrol Diesel Price Hike:
एक बार फिर कच्चे तेल (Crude) की कीमतों में बढ़त देखने को मिल रही है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों(Petrol Diesel Price Hike) में भी तेजी की आशंका बन गई है। हालांकि, तेल कंपनियों ने आज तेल कीमतों में बढ़त से राहत दी है। तेल कंपनियों द्वारा 20 जुलाई के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) की नई कीमतें जारी कर दी गई हैं।
अभी पेट्रोल और डीजल की कीमतें पिछले स्तरों पर स्थिर हैं। अधिकांश भारत में 8 हफ्ते से पेट्रोल और डीजल में किसी भी प्रकार का कोई फेरबदल नहीं किया गया है। अभी हाल ही में, महाराष्ट्र सरकार ने अभी पेट्रोल और डीजल कीमतों में राहत दी थी। लेकिन बाकी देश राहत का इंतजार कर रहा है। तो आइए जानते हैंं क्या है आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल के भाव:
देश में कई जगहों पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी के बाद पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर के पार पहुंच गया था। सरकार ने राहत भी दी लेकिन इसके बाद बाद भी कई जगहों पर कीमतें इससे ऊपर ही बनी हुई हैं। मुंबई में पेट्रोल 106, कोलकाता में 106 और चेन्नई में 102 के स्तर से ऊपर है। वहीं, पटना, जयपुर, भोपाल और बैंग्लोर में ग्राहकों को पेट्रोल के लिए प्रति लीटर सौ रुपये से भी अधिक देने पड़ रहे हैं।
अब मंगलवार को कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं, सितंबर कॉन्ट्रैक्ट के लिए ब्रेंट क्रूड का भाव लगभग एक प्रतिशत की बढ़त के साथ 107 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया हैं। वहीं, डब्लूटीआई क्रूड की कीमतें बढ़त के साथ 104 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के लगभग पहुंच गई हैं। कच्चे तेल की सप्लाई में नरमी की आशंका से क्रूड की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है।
Back to top button