सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल के दाम बढ़े जबकि डीजल के दामों में कटौती की गई है। आज डीजल की कीमत 16 से 17 पैसे घटे हैं जबकि पेट्रोल की कीमत 27 से 28 पैसे तक बढ़ी हैं। बता दें कि अब दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार हो गई है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नगालैंड में भी कुछ जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं।
छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत बीजापुर में 104.40 रुपये/प्रति लीटर है। वहीं दंतेवाड़ा में डीजल के दाम सबसे ज्यादा 100.30 रुपये/लीटर तक पहुंच गया है। जगदलपुर में पेट्रोल 101.77 रुपए/लीटर और डीजल 99.58 रुपये/लीटर है। रायपुर में पेट्रोल के दाम 99.24 रुपये/प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.07 रुपये प्रति लीटर है। नारायणपुर में पेट्रोल 101.41 रुपये/प्रति लीटर वहीं जशपुर में पेट्रोल की कीमत100.85 रुपये/प्रति लीटर तक पहुंच गई है।