Pink river viral Photos: बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने शेयर किया केरल के पिंक नदी की तस्वीर,सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
Pink river viral Photos: आजकल सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें वायरल होती रहती है ,जिन्हें देखकर लोग 1 मिनट के लिए है ।रात भी रह जाते हैं लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी भी होती है ।जो रियल होकर भी फेक नजर आती है ,ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों खूब शेयर की जा रही है। इस तस्वीर को बिजनेसमैन टायकून आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है। इस तस्वीर में केरल की एक नदी गुलाबी नजर आ रही है। इसे देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने लिखा कि ये इतनी खूबसूरत तस्वीर है कि वो इसे अपने मोबाइल का स्क्रीनसेवर बना रहे हैं। Anand Mahindra
इस तस्वीर को सबसे पहले नवंबर 2020 में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था,इसे ANI ने शेयर किया था। ट्वीट के साथ केरल के कोजहिकोडे नदी की तस्वीर है जहां नदी में गुलाबी रंग के ये जल पौधे उगते हैं।तब से इसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है, इस नदी ने पूरे भारत का ध्यान खींचा था।तस्वीर के वायरल होने के बाद से इस जगह पर टूरिस्ट्स की भीड़ लगने लगी थी।ये नदी फॉरकेड फनवार्त नाम के फूल से भर जाता है, इसका गुलाबी रंग हर किसी को आकर्षित करता है।
READ MORE:छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 370 से भी अधिक पदों पर होगी बंपर भर्तियां
दिया नया नाम
आनंद महिंद्रा ने केरल की इस नदी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘उन्हें बिलकुल ताज्जुब नहीं है कि क्यों इस नदी की तस्वीर वायरल हुई।इसके साथ ही गांव में टूरिस्ट्स की संख्या बढ़ गई,ये नदी उनमें भी जोश भर रही है।उन्होंने आगे लिखा कि वो इस नदी की तस्वीर शेयर कर रहे हैं और उन्होंने इसका नाम उम्मीद की नदी रखा है।
पुरानी हैं ये तस्वीरें
सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किये जाने के बाद ये वायरल हो रहा है।लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर पहले भी शेयर किया जा चुका है,इसे 2020 में ANI ने शेयर किया था।पिंक रंग ख़ास तरह के जल पौधे के कारण था,जब ये तस्वीर वायरल हुई तब कई लोगों ने इसे फेक बताया था।लेकिन ये सच है,जल पौधों के कारण नदी गुलाबी नजर आती है।