प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Yojana 2021) के तहत किसानों के खाते में जल्द ही 9वीं किस्त आने वाली है। लेकिन पीएम किसान पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक 27 लाख से ज्यादा किसानों का ट्रांजैक्शन फेल हो गया है। 1 करोड़ 95 लाख का भुगतान प्रदेश सरकारों ने रोक दिया है।
बता दें कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की मदद दी जाती है। 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए यह पैसा किसान लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।
ट्रांजैक्शन फेल होने के कारण
किसान का नाम “ENGLISH” में होना जरूरी है
जिन किसान का नाम आवेदन में “HINDI” में है, कृपया नाम संशोधित करें।
आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम भिन्न होना
किसान को अपने बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के अनुरूप करना होगा।
IFSC कोड लिखने में गलती।
बैंक अकाउंट नंबर लिखने में गलती।
गांव के नाम में गलती।
ऐसे लिस्ट में चेक करें नाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
अब होमपेज पर Farmers Corners के ऑप्शन पर जाना है।
फिर Beneficiaries List पर क्लिक करें।
अब ड्रॉप डाउन लिस्ट से प्रदेश, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करें।
इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी।
Back to top button