
Employment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित 18वें रोजगार मेले में 61,000 से अधिक युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए ‘नागरिक देवो भव:’ का मंत्र दिया और इसे सरकारी सेवा का मूल भाव बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन देश के हजारों युवाओं के जीवन में नई शुरुआत लेकर आया है। उन्होंने कहा, “आप सभी को जो नियुक्ति पत्र मिला है, वह केवल नौकरी का पत्र नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का आमंत्रण पत्र है। यह विकसित भारत के निर्माण को गति देने का संकल्प है।” उन्होंने युवाओं से ईमानदारी, समर्पण और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
पीएम मोदी ने रोजगार मेले की पहल को सरकार का एक महत्वपूर्ण अभियान बताते हुए कहा कि बीते वर्षों में यह एक संस्थागत व्यवस्था बन चुकी है। इसके माध्यम से लाखों युवाओं को केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार का निरंतर प्रयास है कि युवाशक्ति को देश और दुनिया में अधिक से अधिक अवसर मिलें।
तेजी से बदलती तकनीक और वैश्विक परिस्थितियों का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज के दौर में जरूरतें और प्राथमिकताएं तेजी से बदल रही हैं। ऐसे में युवाओं को स्वयं को लगातार अपडेट और अपग्रेड करते रहना होगा। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी iGOT प्लेटफॉर्म से जुड़कर नई स्किल्स सीख रहे हैं और खुद को सशक्त बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीखने की यह संस्कृति ही देश को आगे बढ़ाएगी।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत कई देशों के साथ ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट कर रहा है, जिससे युवाओं के लिए वैश्विक अवसर बढ़ रहे हैं। डिजिटल मीडिया, टेक्नोलॉजी और क्रिएटर इकोनॉमी जैसे क्षेत्रों में भारत तेजी से एक ग्लोबल हब के रूप में उभर रहा है। उन्होंने युवाओं से इन नए क्षेत्रों में भी संभावनाएं तलाशने की अपील की।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने गणतंत्र दिवस के अवसर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह समय संविधान के प्रति अपने कर्तव्यों को याद करने का है। 23 जनवरी को पराक्रम दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस जैसे महत्वपूर्ण अवसर हमें राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारियों की याद दिलाते हैं। उन्होंने नव नियुक्त युवाओं से देश सेवा को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया।

