गुप्तचर विशेषभारत

PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन, जानिए उनके स्कूली दिनों से जुड़े अनसुने किस्से…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और वह 71 साल के हो गए हैं। पीएम मोदी(PM Narendra Modi) का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात(Gujarat) के वडनगर(Vadnagar) में हुआ था। मोदी 13 वर्षों तक गुजरात के मुख्यमंत्री(Chief Minister) रहे और पिछले सात साल से प्रधानमंत्री हैं।
26 मई 2014 को भारत के तत्कालीन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के 15वें प्रधानमंत्री(15th Prime Minister) के रूप में शपथ दिलाई। पांच बरस बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) के नेतृत्व में एक बार फिर चुनाव जीता और उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत की। तो चलिए आज जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिक्षक उन्हें कैसा स्टूडेंट मानते थे, कैसा था उनका छात्र जीवन…
Theguptchar PM NARENDRA MODI
Theguptchar PM NARENDRA MODI
READ MORE: Time Magazine: विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में PM मोदी शामिल, ममता बनर्जी और पूनावाला को भी मिली जगह…
बचपन में पीएम नरेंद्र मोदी को प्राथमिक शिक्षा का ज्ञान देने वाली उनकी शिक्षिका हीराबेन मूलचंद ने वडनगर के स्कूल में उन्हें कक्षा एक से चार तक पढ़ाया है। उन्होंने बताया कि ‘वड़नगर में मेरा घर मोदी के घर के सामने था। आज मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, किंतु अब भी उनके परिवार के साथ वैसे ही रिश्ते हैं। हीराबेन ने बताया कि मुझे इस बात पर सबसे ज्यादा गर्व है कि मेरी क्लास में पढ़ने वाले नरेंद्र भाई मोदी आज देश के प्रधानमंत्री हैं। हीराबेन मोदी के बचपन का एक किस्सा बताती हैं कि कैसे मोदी रोजाना शाम को महादेव की आरती कर अपने माता-पिता को प्रणाम किया करते थे।
Theguptchar PM NARENDRA MODI
Theguptchar PM NARENDRA MODI
प्राथमिक शिक्षा लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने गांव के ही बीएम हाईस्कूल में एडमिशन ले लिया था। वडनगर में ही रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक प्रहलाद भाई पटेल ने बताया कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को बीएन हाईस्कूल में नौवीं से 11वीं तक मतलब करीब तीन साल पढ़ाया है। जब उनसे उन दिनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ‘मोदी हमेशा संस्कृत और गुजराती पढ़ने के लिए उत्सुक रहते थे। बाकी छात्रों की तुलना में वे हमेशा संस्कृत और गुजराती भाषा से जुड़े सवाल करते थे।’
Narendra Modi
Narendra Modi
प्रहलाद भाई ने आगे बताया कि नरेंद्र मोदी की एक खास बात थी वो यह थी कि वे हर स्पर्धा में हिस्सा लेने की कोशिश किया करते थे। हमेशा भाग लेने वाले दो स्टूडेंट थे- एक नरेंद्र मोदी और दूसरी रंजना पारीख, जो वर्तमान में बॉम्बे हाईकोर्ट में नामी वकील हैं। स्कूल में आयोजित एक नाटक को याद करते हुए प्रहलाद भाई ने बताया कि ‘मुझे आज भी याद है कि एक नाटक में जोगीदास खुमान की भूमिका निभाने के लिए नरेंद्र भाई जिद पर अड़ गए। फिर आखिर में जोगीदास खुमान का रोल उन्होंने किया। इस नाटक में मोदी ने हाथों में तलवार लेकर बहुत जोरदार भूमिका निभाई थी, जिसकी जमकर तारीफ की गई थी।’
the guptchar
Theguptchar PM Narendra Modi
बता दें कि वडनगर के स्कूल में प्रधानमंत्री मोदी को पढ़ाने वाले शिक्षक सोमाभाई पटेल अब बहुत बूढ़े हो गए हैं। सोमाभाई पटेल याददाश्त पर जोर देकर बताते हैं कि ‘पढ़ाई के साथ जब भी देशभक्ति के गीत गाने की बात होती या फिर आजादी से जुड़े प्रसंगों के बारे में कोई बात होती थी, नरेंद्र मोदी उसे बहुत ध्यान से सुनते और आत्मसात करते थे। उस समय, मैंने वडनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक की एक शाखा भी शुरू की थी। नरेंद्र मोदी तुरंत उसमें शामिल हो गए थे। यहां भी कई कार्यों में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रहा करती थी।’
Theguptchar PM NARENDRA MODI
Theguptchar PM NARENDRA MODI
सोमाभाई पटेल कहते हैं कि ‘2005 में नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय उन्होंने उन शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया था, जिन्होंने उनके जीवन को आकार दिया। कार्यक्रम में उन्होंने मेरे और सभी शिक्षकों का सम्मान कर आशीर्वाद भी लिया था। इतना ही नहीं, जब मेरी जीवनी पर आधारित एक किताब आई तो नरेंद्र मोदी ने मुझे बधाई पत्र भी भेजी।’
Theguptchar PM Narendra Modi
Theguptchar PM Narendra Modi
सोमाभाई ने भावुक होते हुए बताया कि मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि जिस छात्र को मैं पढ़ा रहा हूं, वह एक दिन देश का प्रधानमंत्री बनेगा। जानकारी के मुताबिक, सोमाभाई पटेल रिटायरमेंट के बाद सामाजिक जीवन से जुड़े हुए हैं और अभी झुग्गी-झोपड़ी में रह रहे बच्चों को शिक्षा देते हैं।

Related Articles

Back to top button