भारत
रोड शो के दौरान चाय का लुत्फ उठाते पीएम नरेंद्र मोदी, टूटा प्रोटोकॉल
अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने काशी दौरे के दौरान कई बार प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों को हैरान कर चुके हैं। अब इस बार भी उन्होंने ऐसा ही किया है। दरअसल, उन्होंने पिछले शुक्रवार को भी अपने वाराणसी दौरे के दौरान ऐसा किया था। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर में रोड शो और दर्शन पूजन के बाद बरका लौटते समय पीएम मोदी वाराणसी के प्रसिद्ध अस्सी चौराहे पर स्थित पप्पू की चाय की दुकान पर पहुंचे। यहां उन्होंने कुल्लड चाय का लुत्फ उठाया। वहीं पीएम मोदी को अचानक वहां देख लोग दंग रह गए। इस दौरान दुकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग हर-हर महादेव, जय श्री राम के नारे के साथ मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस दौरान चाय की चुस्की लेने के बाद वे बाहर निकले और पान खाने के लिए बगल की दुकान पर पहुंच गए। वहां उसने पान खाया और इस दौरान दुकानदार से भी पूछा।
<
#WATCH PM Narendra Modi enjoys chai at a tea stall during his roadshow in his parliamentary constituency Varanasi pic.twitter.com/bVN73HvdDT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 4, 2022
h5>इस दौरान दुकानदार ने उससे आशीर्वाद मांगा तो उसने भी सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी की करीब तीन घंटे तक लगातार मिटने वाली रोड शो की थकान दुकान पर पहुंचते ही दुकानदार मनोज ने पूछा कि कौन सी चाय पीऊंगा। वहीं इसका जवाब था बनारसी स्पेशल जो आप लोगों को रोज परोसते हैं। इसके बाद दुकानदार ने हल्की चीनी, चायपत्ती और इलायची से चाय बनाकर मिट्टी के कुल्ले में परोसी। आपको बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक कुल्लड चाय पीने के बाद खूब तारीफ की और दूसरी चाय देने को कहा। दूसरी चाय पीने के बाद भी उसका मन तृप्त हुआ।