छत्तीसगढ़वारदात

राजधानी में हथियार रखकर लोगों को आतंकित करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चार आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर। प्रदेश में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने राजधानी रायपुर के समस्त पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण करने के लिए एवं धारदार हथियार रखकर घूमने वालों की पतासाजी कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया है ताकि चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। जिस पर पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारियों ने अपने – अपने थाना क्षेत्रों में चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण रखने के लिए लगातार नजर बनाए हुए हैं।
उन्होंने मुखबिर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर धारदार व घातक हथियार रखकर घूमने वालों के बारे में जानकारी एकत्र की हैं। अब आगे इसी क्रम में धारदार व घातक हथियार रखकर आम लोगों को आतंकित करते थाना पंडरी क्षेत्र के दलदल सिवनी पास आरोपी कोमल साहू, थाना आजाद चैक क्षेत्र के अग्रसेन चैक पास आरोपी भारत कुमार धीवर, थाना कोतवाली क्षेत्र के इंडोर स्टेड़ियम सामने आरोपी अजय पियुड़े एवं थाना गोलबाजार क्षेत्र के शास्त्री बाजार पास आरोपी सईद एजजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
READ MORE: बस्तर को मिला ‘द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन’ का अवार्ड, पर्यटन स्थल बने आकर्षण का केन्द्र, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई
जानकारी के मुताबिक, उक्त चारों आरोपियों के पास से कुल 04 नग धारदार व घातक हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
 रायपुर पुलिस द्वारा आम जनता से ये है अपील
रायपुर पुलिस ने आम जनता सेअपील की है कि चाकूबाजों के संबंध में वे उन्हें जानकारी देकर उनका पूरा सहयोग करें, ताकि चाकूबाजी की घटनाओं पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकें। अभी रायपुर पुलिस का धारदार व घातक हथियार के विरूद्ध चलाया जा रहा यह अभियान जारी है।

Related Articles

Back to top button