छत्तीसगढ़

हीराकुंड बांध के 36 गेट खुलने से छत्तीसगढ़ में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, सरकार ने जारी किया अलर्ट 

Hirakund Dam:
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ और जांजगीर इलाके में बाढ़ की स्थिति संभावित है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। ओडिशा में हीराकुंड बांध (Hirakud Dam) से पानी छोड़ दिया गया है। इसके बाद संबलपुर (Sambalpur) में भी बाढ़ (Flood) का खतरा है।
महानदी में बाढ़ का खतरा अभी भी जारी है। यह भी बताया जा रहा है कि बरगढ़ के कई गांव जलमग्न हरु चुके हैं। हीराकुंड बांध के 36 गेट खोल दिए जाने के कारण तटीय जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
READ MORE: Independence day: ‘नारी का अपमान स्वीकार नहीं…’, देश को संबोधित करते हुए झलका PM मोदी दर्द
उतरी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र की वजह से ओडिशा में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश के चलते कटक जिले में मौजूद दो प्रमुख नदी काठजोड़ी और महानदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। दोनों नदी उफान पर होने के कारण कई जगहों पर खतरा मंडरा रहा है। हीराकुंड में अधिक गेट खोले जाने से नदियों का जलस्तर काफी अधिक मात्रा में बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कटक जिले का बडंबा में स्थित भटारिका मंदिर परिसर में महानदी का पानी बुरी तरह से घुस चुका है। ओडिशा की महानदी में ‘मध्यम बाढ़’ के आसार बन रहे हैं। वहीं, राज्य में पिछले एक सप्ताह से मूसलाधार बारिश जारी है।

Related Articles

Back to top button