छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
SECL के नए CMD बने प्रेमसागर मिश्रा, कहा- हमारे पास कोयले की कहीं कोई कमी नहीं
बिलासपुर । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी SECL के नए CMD प्रेमसागर मिश्रा ने चार्ज ले लिया है। उन्होंने एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निर्देशक का पदभार 28 जनवरी को संभालने के बाद बिलासपुर में आज चार्ज लिया है। चार्ज संभालने के बाद उन्होंने कहा कि बिलासपुर मुख्यालय के अंतर्गत सभी खदानों और फील्ड का वे शीघ्र ही निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा- जो लक्ष्य कंपनी निर्धारित करेगी, उसे पूरा करने की दिशा में कार्य करना ही प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़ें : नाना बने अमिताभ बच्चन, नैना बच्चन ने दिया बच्चे को जन्म
मिश्रा कहते हैं कि वे टीम वर्क पर भरोसा करते हैं, और पूरे जोश के साथ काम करेंगे। चिरमिरी के खदानों में सालों से लगी आग के सवाल पर वे बोले- वर्तमान में चिरमिरी के खदानों में आग से अनजान हूँ। लेकिन पूर्व अनुभव से मेरा गहरा नाता रहा है, संबंधित खदानों की आग पर काबू पाने के लिए समक्ष टीम हमारे पास मौजूद है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कांग्रेस पार्टी कार्यालय के अंदर कन्हैया कुमार पर फेंकी गई स्याही, पार्टी नेताओं का दावा है कि यह ‘तेज’ था