छत्तीसगढ़
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित की गई वर्चुअल बैठक, कोविड के रोकथाम के लिए प्रशासनिक तैयारियों की हुई समीक्षा
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चाम्पा जिले में प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में कोविड के रोकथाम के लिए प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौरान समाज, परिवार में भय का माहौल बन जाता है। उन्होंने कहा कि इस भय को दूर करने आम लोगों को जागरूक किया जाए। वे आज जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में जिले में कोविड संक्रमण और बचाव के उपाय की प्रशासनिक तैयारियों वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में कोरोना के चौकाने वाले आंकड़े, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रिपोर्ट, आज 3455 नए पॉजिटिव मरीजों की हुई पहचान
डॉ. महंत ने कहा कि कोविड की सुरक्षा, रोकथाम व उपचार के प्रति मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस.सिंहदेव गंभीर है। उन्होंने कहा कि किसी अधिकारी के कोविड से प्रभावित होने की स्थिति में उनके स्थान पर अन्य वैकल्पिक अधिकारी की पूर्व से व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए, ताकि संक्रमण के रोकथाम व उपचार की व्यवस्था पूर्ववत सुचारू रूप से संचालित होता रहे।

डॉ. महंत ने संक्रमण के दौरान बाजार में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जिला प्रशासन को दिए। उन्होंने बरपाली के आदिवासी क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए इलाज आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने सक्ती और चांपा में शहर से बाहर कोविड अस्पताल शुरू करने कहा।
READ MORE: छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर में बड़ा हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 2 महिलाओं की मौत, 18 से अधिक हुए घायल
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री एवं जिले के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम, सुरक्षा और उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसको और बेहतर बनाने के लिए आम नागरिकों, मीडिया प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। बेहतर व्यवस्था और लोगों की सावधानी से कोरोनावायरस का प्रभाव अन्य स्थानों की अपेक्षा यहां कम हो सकता है। बेहतर उपचार की व्यवस्था से जनहानि को रोका जा सकेगा।
