रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रहने वाले निवासियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा है। आज एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu reached Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गई हैं।
जानकारी के अनुसार, आदिवासी कला संस्कृति और पंथी नृत्य के साथ राजधानी रायपुर पहुंची राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का स्वागत और सम्मान किया गया।
बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेने रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी के सभी नेता पहुंचे। एयरपोर्ट से निकलकर मूर्मु अवंती चौक के लिए रवाना हो गई हैं। यहां बीजेपी के सभी नेता मुर्मू के साथ रानी दुर्गावति की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।