छत्तीसगढ़
बच्चों से फीस लेने के मामले में सस्पेंड कर दी गई थी प्राचार्य, बिना आदेश के ही कर ली ज्वाइनिंग..
रायपुर। छत्तीसगढ में राज्य सरकार ने कोरोना काल में सरकारी स्कूलों में बच्चों की फीस माफ करने का आदेश जारी किया था। लेकिन इसके बावजूद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुरा की प्राचार्य रितु सुरंगे ने फीस लिया ऐसा आरोप लगाया गया है। इस मामले में एक्शन लेते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।
90 दिन बीत गए लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग के अफसरों ने आरोप पत्र जारी ही नहीं किया। इसके बाद रितु सुरंगे ने आरोप पत्र जारी नहीं होने के कारण बिना किसी आदेश के ही एकतरफा ज्वाइनिंग ले ली। अब इस मामले को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
इस मामले में रायपुरा स्कूल के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य एनके श्रीवास ने स्कूल शिक्षा के सचिव डा.कमलप्रीत को पत्र लिखा और यह शिकायत की है कि प्राचार्य रितु सुरंगे ने अनाधिकृत रूप से कार्यभार ग्रहण कर लिया है।