छग पहुंची प्रियंका गांधी: भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन में हुई शामिल, मोदी सरकार पर साधा निशाना
Priyanka Gandhi in CG : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को कुछ ही महीने रह गए हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों के आने का दौर लगातार जारी है. इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय महिला समृद्धि सम्मेलन में शामिल हुई. जहां उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका बोलीं पीएम के उद्योगपति दोस्त करोड़ों कमा रहे हैं. देश के किसान एक दिन में 27 रुपए कमाता है.
इससे पहले प्रियंका ने वहां मौजूद स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ सेल्फी ली. प्रियंका को अपने बीच पाकर महिलाएं खुश नजर आईं. उन्होंने सुआ नाच के साथ लट्टू (भौंरा) पर भी हाथ आजमाया.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
इस मौके पर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां धान खरीदी का श्रेय लेते हैं, मैं उनसे पूछता हूं, मैं उत्तर प्रदेश से आती हूं, केंद्र सरकार जब छत्तीसगढ़ में धान खरीद रही है तो उत्तर प्रदेश के किसान 1200 और 1400 में धान क्यों बेच रहे हैं. उनके उद्योगपति दोस्त करोड़ों कमा रहे और किसान एक दिन में 27 रुपए कमा रहा है. अवारा पशु से किसान त्रस्त हैं. किसान परेशान हैं. उत्तरप्रदेश में मैंने कहा कि छतीसगढ़ सरकार ने इस समस्या का समाधान किया है.
प्रियंका गांधी ने कहा, पंडित जवाहरलाल नेहरू जी देश की स्वतंत्रता की लड़ाई लड़े, जिन्होंने देश को खड़ा किया. उस दौर की राजनीति थी, जब नेता आगे देश के भविष्य भी देखते और वर्तमान को भी मजबूत बनाते थे. तब की राजनीति और आज की राजनीति में फर्क आ गया है. आज लोगों की जज्बात पर राजनीति हो रही है. जाति पर राजनीति करते हैं. जब धर्म, सम्प्रदाय पर राजनीति की बात होती है तो समझ लें कि आपका ध्यान भटकाने की साजिश की जा रही है. यह एक बहुत बड़ी साजिश है, जिससे आपका ध्यान भटकाया जा रहा है. महंगाई बेरोजगारी से ध्यान भटकाया जा रहा है.
प्रियंका ने कहा, केंद्र सरकार ने बड़ा आयोजन कराया. देश में जी 20 सम्मेलन हुआ, अच्छी बात है, लेकिन 27 हजार करोड़ रुपये जी 20 सम्मेलन में खर्च किया. 20 हजार करोड़ में संसद भवन बनाया. केन्द्र सरकार ने अपने लिए दो हवाई जहाज खरीदे 8 – 8 हजार करोड़ रुपये में, लेकिन ये आपसे नहीं पूछेंगे कि आपकी सड़क कैसे बनेगी, आपकी महंगाई कैसे कम होगा, आपको रोजगार कैसे मिले. वहीं उनके दोस्त एक दिन में 16 सौ करोड़ रुपये कमा रहे हैं.