भारत
प्रियंका गांधी के साथ सेल्फी बनी मुसीबत, महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कमिश्नर ने बिठाई जांच
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को बिना अनुमति आगरा जाने से बुधवार को एक्सप्रेस वे (Lucknow-Agra expressway) पर रोका गया था। इसी दौरान कुछ महिला सिपाहियों और सब इंस्पेक्टर ने उनके संग सेल्फी लेना शुरू कर दिया। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अब वही सेल्फी महिला पुलिस कर्मियों के लिए मुसीबत बन गई है। क्योंकि इसके बाद ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने डीसीपी को इस मामले में जांच के आदेश दिये।
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि ड्यूटी छोड़ कर सेल्फी लेना गम्भीर मामला है। यह अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। लिहाजा माना जा रहा है कि इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिसकर्मियों ने यह सेल्फी दोपहर में आगरा एक्सप्रेस वे पर ली थी।
READ MORE: गजब है! भारत का एकलौता अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां जाने के लिए लेना पड़ता है पाकिस्तान का वीजा
यह उस समय हुआ जब वहां तैनात कुछ अधिकारी प्रियंका के काफिले को आगे जाने से रोक रहे थे, वहीं कुछ महिला पुलिसकर्मी प्रियंका के साथ सेल्फी लेने में लगे रहे। इस एक्सप्रेस वे पर प्रियंका गांधी के गुजरने को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इसमें काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी थीं।
READ MORE: सपना चौधरी ने ‘छम छम’ गाने पर बिखेरा जलवा, किया धमाकेदार डांस, VIDEO हो रहा वायरल
इस पर प्रियंका ने यूपी सरकार का घेराव किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करना चाहते हैं। अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता।
खबर आ रही है कि इस तस्वीर से योगी जी इतने व्यथित हो गए कि इन महिला पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही करना चाहते हैं।
अगर मेरे साथ तस्वीर लेना गुनाह है तो इसकी सजा भी मुझे मिले, इन कर्मठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों का कैरियर ख़राब करना सरकार को शोभा नहीं देता। pic.twitter.com/6wiGunRFEe
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021