रायगढ़। ईमानदारी और पूरी निष्ठा से अगर कोई भी कार्य करो तो सफलता अवश्य हासिल होती है। ऐसे ही एक विकास कुमार चौधरी हैं, जो रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक के ग्राम कठली के निवासी हैं।
इनके पिता एक सहायक शिक्षक हैं जिनका नाम ठाकुर राम चौधरी है। इस होनहार बेटे ने शुक्रवार को जारी हुए सीजीपीएससी के परीक्षा परिणाम में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर के रूप में उसका चयन हुआ है।
जानकारी के अनुसार, विकास की शुरुआती शिक्षा चंद्रपुर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पूरी हुई, फिर उसने रायगढ़ के ओपी जिंदल इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग की शिक्षा ली और इसके बाद यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करनी शुरु कर दी। विकास ने यूपीएससी की परीक्षा के साथ ही सीजीपीएससी की परीक्षा को भी ध्यान में रखा और उसके इस प्रयास को शुक्रवार को जारी हुए परिणाम ने पंख लगा दिए।
लेकिन सहायक शिक्षक के काबिल बेटे विकास दौड़ पूरी नहीं हुई है। मध्यमवर्गीय परिवार के इस होनहार बेटे की इच्छा है कि वह यूपीएससी परीक्षा को अव्वल दर्जे से पास करे, ताकि वह आईएएस बन सके और डिप्टी कलेक्टर के बजाय उसे कलेक्टर की कुर्सी मिल सके। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।
Back to top button