गधों के लिए छोड़ी आईटी की अच्छी खासी नौकरी, 42 लाख में खरीदे 20 गधे, जानिए अब क्या है प्लान
गधा बोझ ढोने के लिए ही नहीं है, यह किसी को लाखों का मालिक भी बना सकता है। कर्नाटक के एक शख्स ने गधों का फार्म हाउस खोलकर इस बात को साबित भी कर दिया है। इसके लिए उसने अपनी अच्छी खासी आईटी की नौकरी भी छोड़ दी है। DONKEY
न्यूज एजेंसी एएनआई ने श्रीनिवास गौड़ा से बात भी की है और उनके गधों के फार्म हाउस की तस्वीरें भी शेयर की हैं। श्रीनिवास ने राज्य का पहला डंकी फार्म खोला है। उन्होंने करीब 42 लाख रुपए का निवेश कर 20 गधे खरीदे हैं। इसके लिए तो पहले उनका खूब मजाक उड़ाया गया, लेकिन अब वह इससे लाखों की कमाई कर रहे हैं। DONKEY
READMORE: 6 दिन की देरी से छत्तीसगढ़ पहुंचा मानसून, विशेषज्ञों ने बताया क्या होगा इसका असर
वह गधी का दूध बेचने की योजना बना रहे हैं, जिसके कई फायदे हैं। उन्होंने बताया कि हमारा सपना है कि गधे का दूध सभी को मिले क्योंकि यह औषधि के रूप में काम करता है। वे सुपरमार्केट, मॉल और दुकानों में गधे के दूध की आपूर्ति करते हैं।
उनका कहना है कि जल्द ही वह ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को भी दूध सप्लाई करेंगे और इसके लिए उन्हें 17 लाख रुपए का ऑर्डर मिल चुका है। हैरानी की बात यह है कि गधे का मूत्र भी 500 से 600 रुपए लीटर बिकता है और गधे के गोबर से खाद बनाई जाती है।
श्रीनिवास गौड़ा बैंगलोर के पास रामनगर के रहने वाले हैं। यह फार्म उन्होंने मंगलुरु के पास खोला है। बीए स्नातक। गौड़ा ने विभिन्न नौकरियों में अपनी किस्मत आजमाई। वह एक सॉफ्टवेयर फर्म में भी काम करता था। लेकिन अब वह अपने काम के लिए मशहूर हैं।