छत्तीसगढ़

जिले के वनमंडल में मादा हाथी का किया गया रेडियो कॉलर, द्वंद पर नियंत्रण का है उद्देश्य

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशन में हाथी-मानव द्वंद पर नियंत्रण के उद्देश्य से विभाग द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान के अंतर्गत 27 अक्टूबर को सूरजपुर वनमण्डल के प्रतापपुर बीट में एक और मादा हाथी का सफलतापूर्वक रेडियो कॉलर किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि तीन दिन पहले ही 24 अक्टूबर को सरगुजा वृत्त के सूरजपुर वनमण्डल के मोहनपुर, कक्ष क्रमांक पी 2552 में एक मादा हाथी को सफलतापूर्वक रेडियो कॉलर किया गया है।
READ MORE: Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान को नहीं मिली बेल, अब कल होगी सुनवाई, आज की रात जेल में ही कटेगी
छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून की संयुक्त परियोजना के अंतर्गत मानव-हाथी द्वंद को कम करने के लिए हाथियों के विचरण की खबर प्राप्त करने के लिए हाथियों का रेडियो कॉलरिंग करने के अभियान जारी है।
READ MORE: दो बच्चों की मां को भाई के साले से हुआ प्रेम, होटल में 6 दिन साथ रही, घर अकेली लौटी और किया रेप का केस
हाथियों के रेडियो कॉलरिंग के अंतर्गत दिनांक 27.10.2021 को सरगुजा वृत्त के सूरजपुर वनमण्डल के प्रतापपुर बीट कक्ष क्र. आरएफ 36 में एक मादा हथनी की रेडियो कॉलरिंग की गई।

Related Articles

Back to top button