Uncategorizedछत्तीसगढ़

राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज, अमर जवान ज्योति की रखेंगे आधारशिला, जानिए और भी बहुत कुछ है खास…

रायपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज यानी 3 फरवरी को एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आएंगे। वे करीब साढ़े तीन घंटे का समय साइंस कॉलेज मैदान में बिताएंगे। इस दौरान राहुल राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना और राजीव युवा मितान क्लब योजना का शुभारंभ करेंगे।
इसके साथ ही राहुल गांधी महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए नवा रायपुर में स्थापित किए जाने वाले सेवाग्राम और छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति का भूमिपूजन करेंगे। इसके लिए साइंस कॉलेज मैदान में पूरी तैयारी कर ली गई है। राहुल गांधी की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात रहेंगे।
READ MORE: उत्तराखंण्ड विधानसभा चुनाव, प्रदेश के राजस्व मंत्री को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, आब्जर्वर के बाद अब बनाए गए स्टार प्रचारक
दोपहर 12 बजे राजधानी पहुंचेंगे राहुल
तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी दोपहर करीब 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां उनकी अगुवानी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा उपाध्यक्ष, संसदीय सचिव, विधायक और संगठन के कुछ पदाधिकारी करेंगे।
इसके बाद सभी तीन बसों में सवार होकर साइंस कॉलेज मैदान पहुंचेंगे। यह राज्य सरकार की ओर से लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यह प्रदर्शन 5 फरवरी तक लगाई गई है।
READ MORE: Galwan Violence: गलवान घाटी की झड़प में चीन के 4 नहीं 38 सैनिक नदी में बह गए थे, ऑस्ट्रेलिया के अखबार का बड़ा दावा
इसके बाद राहुल योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। इस आयोजन के बाद राहुल 1.40 बजे भूमिहीन किसान और मजदूरों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। राहुल करीब 3 बजे साइंस कॉलेज मैदान से रायपुर एयरपोर्ट जाने के लिए रवाना होंगे। वे करीब 3.40 बजे विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता
देश में पहली बार राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू होगी। इसमें ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार को तीन किस्तों में प्रति वर्ष 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। राहुल 3 लाख 55 हजार हितग्राहियों के खाते में पहली किस्त के रुप में 2 हजार रुपए की राशि जारी करेंगे।
READ MORE: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, प्लाटून कमांडर समेत 2 नक्सली गिरफ्तार, आगजनी जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल
वर्धा की तर्ज पर सेवाग्राम
राहुल नवा रायपुर में बनने वाले सेवाग्राम का भूमिपूजन भी करेंगे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृतियों को संजोने के लिए वर्धा के सेवाग्राम आश्रम की तर्ज पर नवा रायपुर में सेवाग्राम की स्थापना आधुनिक भारत के तीर्थ के रूप में की जाएगी। सेवा-ग्राम के निर्माण में मिट्टी, चूना, पत्थर जैसी प्राकृतिक वस्तुओं का उपयोग करते हुए किया जाएगा। सेवाग्राम में गांधीवादी सिद्धांतों, ग्रामीण कला और शिल्प के केंद्र विकसित किए जाएंगे।
READ MORE: राहुल गांधी का कल रायपुर दौरा, तैयारियों का जायजा लेने साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे सीएम बघेल, कही ये बात… 
अनवरत प्रज्जवलित होगी ज्योति
राहुल माना रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर में नई दिल्ली इंडिया गेट की तर्ज पर स्थापित की जाने वाली छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति की आधारशिला रखेंगे। यह ज्योति अनवरत प्रज्जवलित होती रहेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति में शहीदों की नामावली सूची की दीवार, मेमोरियल टावर एवं वीवीआइपी मंच भी तैयार किया जाएगा। यह दीवार लगभग 25 फीट ऊंची एवं लगभग 100 फीट की लंबाई के अर्धचंद्राकार रूप में रहेगी।
READ MORE: इस लुटेरी दुल्हन से सावधान! शादी के बाद जेवर नगदी लेकर हुई फरार, लूट को अंजाम देने का तरीका सुनकर हर कोई हैरान…
13 हजार 269 क्लब होंगे गठित
राहुल गांधी राजीव युवा मितान क्लब का शुभारम्भ करेंगे। प्रदेश में 13 हजार 269 राजीव युवा मितान क्लब गठित किए जाएंगे। प्रत्येक क्लब में 20 से लेकर 40 तक युवा शामिल होंगे। जिनकी आयु 15 से 40 वर्ष के बीच हो। इन क्लबों को वर्षभर में एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी। ये क्लब सांस्कृतिक और खेलकूद की गतिविधियों के साथ राज्य के विकास में योगदान देंगे।

Related Articles

Back to top button