Tea and coffee will be cheap in Trains:
भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस की प्री-बुकिंग नहीं कराने वाले यात्रियों को चाय-कॉफी के रेट में काफी राहत(Tea and coffee will be cheap in Trains) दी है। जी हां और अब से चलती ट्रेन में यात्रियों को चाय-कॉफी 20 रुपये में ही मिलेगी। यानी अब उन्हें सर्विस चार्ज के तौर पर अतिरिक्त 50 रुपये नहीं देने होंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहले यह चाय और कॉफी सर्विस चार्ज समेत 70 रुपये हुआ करता था। हालांकि रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस की एडवांस बुकिंग नहीं कराने वाले यात्रियों से अब नए ऑर्डर के तहत कैटरिंग का चार्ज लिया जाएगा।
दरअसल पहले की ट्रेनों में अगर यात्री टिकट से कैटरिंग सर्विस बुक नहीं कराते थे तो चलती ट्रेनों में कैटरिंग ऑर्डर करना महंगा पड़ जाता था। हां, और ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस से कुछ भी ऑर्डर करने पर 50 रुपये सर्विस चार्ज देना पड़ता था, चाहे वह 20 रुपये हो या 200 रुपये। इससे दूसरे तीसरे में सिर्फ चाय-कॉफी ऑर्डर करने वाले यात्री या चेयर कार बहुत महंगी थी, उन्हें चाय और कॉफी के लिए 20 रुपये का भुगतान करना पड़ता था और सेवा शुल्क 70 रुपये था।
हालांकि, अब भी अन्य चीजें उन यात्रियों के लिए महंगी होंगी जो पहले से कैटरिंग की सुविधा की बुकिंग नहीं कराते हैं, इससे यात्रियों के लिए टिकट बुक करते समय कैटरिंग की सेवा बुक करना मुश्किल होगा।
बता दें कि बीते दिनों ऐसा मामला मीडिया में काफी सुर्खियों में रहा था। जी हां और इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने यात्रियों को राहत(Tea and coffee will be cheap in Trains) देने का फैसला लिया है। पहले एसी और दूसरी, तीसरी और चेयर कार में कैटरिंग का चार्ज अलग-अलग होता है। ट्रेनों में कैटरिंग की सुविधा देने वाली आईआरसीटीसी अब नए आदेश के तहत यात्रियों से चार्ज करेगी।
Back to top button