जयपुर: राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में विवाद के बाद एक पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटना बाड़मेर कस्बे की है।
नगर कोतवाल उगामराज सोनी ने बताया कि मृतक की पहचान 32 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में हुई है। कोतवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी मंजू से हिरासत में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था। बताया गया है कि मृतक की पत्नी कम कमाई को लेकर अपने पति से झगड़ती रहती थी। पुलिस ने बताया कि मारपीट के बाद पत्नी ने पहले पति को नींद की गोलियां दी, जिससे वह बेहोश हो गया, फिर बेल्ट से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पति और पत्नी दोनों शराब के नशे में थे।
इस संबंध में मृतक की मां ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि उसने देर रात अपनी बहू के जोर जोर से रोने की आवाज सुनी जिसके बाद जब वह कमरे में पहुंची तो देखा कि उसका बेटा लेटा हुआ है और उसकी पत्नी जोर जोर से रो रही है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पड़ोसी भी घर पहुंचे और अनिल को अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।
Back to top button