IPL 2022: आखिर क्यों रविंद्र जडेजा ने बीच में छोड़ी CSK की कप्तानी, हुआ चौकाने वाला खुलासा
Ravindra Jadeja leave captaincy of CSK: IPL 15 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हालात बिलकुल भी अच्छे नहीं है और अब इन सभी के बीच टीम के मौजूदा कप्तान रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बड़ा फैसला किया है।
जी दरअसल बीते शनिवार को उन्होंने टीम की कमान एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को दे दी है। आपको बता दें कि इस बात की जानकारी CSK ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।
आखिर क्यों किया रविंद्र जडेजा ने ऐसा- जानकारी के मुताबिक रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने खेल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और उन्होंने एमएस धोनी से CSK का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है। आप सभी को बता दें कि अब एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर से कप्तानी संभालने का फैसला किया है और उन्होंने जडेजा को अपने गेम पर ध्यान देने के लिए कहा है।
📢 Official announcement!
Read More: 👇#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 30, 2022
आप सभी जानते ही होंगे कि इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है। जी दरअसल टीम को शुरुआती मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था और टीम ने अभी तक इस सीजन में 8 मैच खेलें हैं। हालाँकि इस दौरान टीम को सिर्फ दो ही मैचों में सफलता मिली है। जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस समय टीम पॉइंट्स टेबल में भी 9वें स्थान पर है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी बेहद कम है।
आप सभी को हम यह भी बता दें कि इससे पहले धोनी ने भविष्य के लिए टीम तैयार करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और इसी के बाद जडेजा को कप्तान बनाया गया था। जी हाँ और जडेजा ने CSK की कप्तानी से पहले कभी भी कप्तानी नहीं की थी ऐसे में वह इसे संभाल नहीं पाए और अब एक बार फिर कैप्टन कूल यानी MS धोनी चुने गए हैं। आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में CSK को अब तक 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार IPL जीतने का मौका मिला। हालाँकि अब क्या होने वाला है यह कुछ कहा नहीं जा सकता है!