भारत
RBI का अलर्ट, 23 मई को बंद रहेगी बैंक ट्रांजैक्शन की ये सर्विस, जानिए पूरी डिटेल
अगर आप भी डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। RBI ने करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) मे बताया कि 23 मई को कुछ घंटों के लिए NEFT सर्विस काम नहीं करेगी तो आप अपना काम पहले ही निपटा लें। अगर आपको इस समय सीमा में किसी को भी पैसे ट्रांसफर करने हैं तो उसको पहले ही कर लें, जिससे आपको परेशानी न हो। RBI ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
READ MORE: बड़ी खबर: भारत में लॉन्च हुई कोरोना की देसी दवा ‘2DG’, पानी में घोलकर पीने से भागेगा कोरोना!
RBI की ओर से किए गए ट्वीट में लिखा है कि 22 मई को बैंकों में कामकाज खत्म होने के बाद टेक्निकल अपग्रेडेशन के चलते NEFT 23 मई को 00:01 से लेकर 14:00 बजे (रात 12 बजे से लेकर सुबह 2 बजे तक) तक काम नहीं करेगा, लेकिन RTGS की सुविधा सुचारू रूप से काम करती रहेगी।
NEFT System Upgrade – Downtime from 00.01 Hrs to 14.00 Hrs. on Sunday, May 23, 2021https://t.co/i3ioh6r7AY
— ReserveBankOfIndia (@RBI) May 17, 2021