खेल

IPL 2021 RCB vs KKR, Eliminator: आज बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा महा मुकाबला, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

आईपीएल 2021 के नॉकआउट स्टेज के मुकाबलों की शुरूआत हो चुकी है। सोमवार को एलिमिनेटर मुकाबला होगा जिसमें अंक तालिका की तीसरे नंबर की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चौथे स्थान वाली कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने दिखाई देंगी। यह मैच शारजाह के मैदान में होने वाली है। इस मैच में एक टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी, वहीं दूसरी टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। कोलकाता की टीम दो बार की विजेता रह चुकी है। अब बैंगलोर को अपने पहले खिताब की तलाश है।
यूएई चरण में केकेआर का पलड़ा भारी
जानकारी के अनुसार, कोलकाता ने इस सीजन के यूएई चरण में बैंगलोर की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। केकेआर ने पहले ही मैच में आरसीबी को 60 गेंदें शेष रहते नौ विकेट से करारी मात दी थी। इस मैच में बैंगलोर की टीम सिर्फ 92 रन ही बना पाई थी। इसके अतिरिक्त भी केकेआर ने सात मुकाबलों में पांच में जीत दर्ज की है। वहीं, आरसीबी को चार जीत हासिल हुई।
READ MORE: जानिए कौन है ये ‘MBA चायवाला’, चाय बेचकर बन गया करोड़पति, जानिए पूरी कहानी…
केकेआर की ताकत
कोलकाता की सलामी जोड़ी और शीर्ष क्रम इस बार अपने लय में है। वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। वहीं, नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी फिर दिनेश कार्तिक ने भी पारी को संभालने के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका निभाई है। इधर, कोलकाता की गेंदबाजी भी बहुत प्रभावी रही है। लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, टिम साउदी का तेज गेंदबाजी आक्रमण हो या वरुण चक्रवर्ती की फिरकी, सभी ने इस बार प्रभावित किया।
आरसीबी की ताकत
बता दें कि बैंगलोर के लिए सबसी बड़ी ताकत ग्लेन मैक्सवेल का शानदार फार्म और हर्षल पटेल की गेंदबाजी है। जहां मैक्सवेल इस सीजन में टीम से सर्वाधिक छह अर्धशतक लगाएं हैं, वहीं हर्षल पटेल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इनके अतिरिक्त केएस भरत और युजवेंद्र चहल ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है।
READ MORE: कॉमेडियन कृष्णा पहुंचे रायपुर, मामा गोविंदा संग अनबन पर दिया बड़ा बयान, कहा- थप्पड़ भी मारेंगे तो कर लूंगा स्वीकार
फॉर्म और चोट बनी बड़ी चिंंता 
स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की चोट और कप्तान इयोन मॉर्गन के फॉर्म ने केकेआर के समीकरण को कुछ नुकसान पहुंचाया है। तो वहीं, आरसीबी के लिए एबी डीविलियर्स का फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है।
जानिए आईपीएल में दोनों टीमों के आंकड़े
आईपीएल में दोनों टीमों का कुल 29 बार आमना-सामना हो चुका है। इसमें से कोलकाता ने 16 और बैंगलोर ने कुल 13 मुकाबले जीते हैं। पिछले पांच मैचों में दोनों के बीच आरसीबी ने चार और केकेआर ने एक मैच में जीत हासिल की है। यूएई में भी दोनों टीमें चार बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से कोलकाता और बैंगलोर दोनों ने दो-दो मुकाबले जीते थे।
READ MORE: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! दुर्ग से छपरा जाने वाली सारनाथ एक्सप्रेस अब सप्ताह में तीन दिन रद्द, रेलवे बोर्ड ने किया ऐलान
संभावित एकादश:
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन/काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल।

Related Articles

Back to top button