गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल

रेसिपी: मैगी नूडल्स को दें देसी ट्विस्ट, आज ही ट्राई करें ये इनोवेटिव Recipe

द गुप्तचर डेस्क| मैगी वर्षों से लोगों के घरों में बनती रही है. ये लोगों के जीवन का एक तरह से हिस्सा ही है. क्यूंकि दिन में एक बार या हफ्ते में एक बार खाना लोग बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. अब तो मैगी बड़े-बड़े होटलों से लेकर रेस्टोरेंट और ढाबे तक में बनने लगा है.

READ MORE:

लोग आए दिन इन दुकानों पर मैगी खाने के लिए भीड़ जुटाते हैं. मैगी की कई सारी वैरायटी भी हैं, जिनसे आप अलग-अलग तरह की मैगी भी ट्राई कर सकते हैं.लोग इसे सादे तौर पर या फिर मसालों और कुछ वेजेटेबल्स के साथ खाना पसंद करते हैं.

READ MORE: Aarogyam Healthcare Loan: SBI दे रहा है 10 लाख रुपए से 100 करोड़ रुपए तक का लोन, ये ग्राहक ले सकेंगे फायदा

मैगी नूडल्स बेहतरीन और बहुत ही आरामदायक भोजन है. ये आपको गर्म, घरेलू और सहज महसूस कराता है. मैगी नूडल्स में किसी भी सुस्त दिन को खुशनुमा बनाने की ताकत होती है. मैगी की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे 2-4 मिनट में बनाया जा सकता है और इसके लिए बहुत ज्यादा कोशिश या बहुत ज्यादा सामग्री की भी जरूरत नहीं होती है.

READ MORE: बड़ी खबर: ICMR की स्टडी में खुलासा, देश में देर से आएगी कोरोना की तीसरी लहर…

मैगी हर समस्या का समाधान है और किसी भी उत्सव के लिए सबसे अच्छा नाश्ता. जबकि मैगी अपने आप में बहुत स्वादिष्ट है, हमारे पास आपके लिए इन 2 मिनट के नूडल्स का एक दिलचस्प वर्जन है. इन इंस्टेंट नूडल्स को देसी ट्विस्ट देने के लिए नीचे दी गई रेसिपी को फॉलो करें.

READ MORE: नई पहल : अब नक्सलियों को मिलेगा घर और रोजगार की सुविधा, 24 एकड़ में बन रहा लोन वर्राटू हब

स्टेप 1:1 मध्यम आकार का प्याज, 6-7 फ्रेंच बीन्स, 1 गाजर, 1, शिमला मिर्च, 1 टमाटर, 1 हरी मिर्च और 3 लौंग लहसुन लें. इन सब्जियों को बारीक काट कर एक तरफ रख दें.
स्टेप 2: एक पैन में 2 बड़े चम्मच वनस्पति तेल गर्म करें. पैन में कटा हुआ लहसुन और हरी मिर्च डालें. तेज आंच पर लहसुन को हल्का ब्राउन होने तक भूनें. अब कटा हुआ प्याज डालकर मध्यम आंच पर पकाएं.

READ MORE: 28 जून राशिफल : इन राशियों पर आज बरसेगी महादेव की कृपा, जानिए आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन

स्टेप 3: इसके बाद कटे हुए टमाटर डालें. टमाटर को नर्म और गूदेदार होने तक पकाएं. कटी हुई फ्रेंच बीन्स, गाजर और शिमला मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं. सब्जियों को नर्म बनाने के लिए चुटकी भर नमक डालें.
स्टेप 4: 1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और 1/2 छोटा चम्मच गर्म मसाला डालें. अच्छी तरह से मिलाएं. अब इसमें 150 मिली पानी मिलाएं. इसके बाद, टेस्टमेकर डालें और अच्छी तरह मिलाएं. मैगी नूडल्स डालें और मध्यम आंच पर 2-3 मिनट तक पकाएं. इसके बाद गर्मा-गर्म परोसें. मैगी नूडल्स को सुबह या फिर शाम के नाश्ते के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइ बिता सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button