लाइफस्टाइल

रेसिपी: घर पर बनाएं मसालेदार आलू पापड़ी मठरी, नोट कर लें ये आसान Recipe

आज हम आप के लिए स्वादिष्ट आलू पापड़ी मसाला मठरी की रेसिपी लेकर आए हैं, ये करारी मठरी आपके व्रत को खोलने के लिए अच्छा ऑप्शन है, आइए जानते हैं घर पर आलू पापड़ी मठरी बनाने की विधि…
READ MORE: 16 जुलाई राशिफल: सिंह राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, मेष राशि के जातक रहें सतर्क, जानें बाकी राशियों का क्या है हाल
सामग्री:
मैदा- 1 कप
आलू- ½ कप (ग्रेट किया हुआ)
नमक- ½ छोटा चम्मच
अजवायन- ½ छोटा चम्मच
तेल- 2 बड़े चम्मच
तेल – तलने के लिए
READ MORE: किसान 31 तक करा सकेंगे खरीफ फसलों का बीमा
विधि:
आलू पापड़ी मठरी बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े बर्तन में मैदा और उबले हुए मैश आलू डालें। अब इस बर्तन में नमक, अजवायन के साथ तेल डालकर सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करते हुए उसकाआटा गूंध लें। गूंधे हुए आटे को 20 मिनट के लिए अलग रख दें। 20 मिनट बाद इस आटे की छोटी-छोटी लोईयां तोड़कर उसकी पूरियां बना लें। आप इन पूरियों पर कांटे की मदद से कुछ निशान बना लें।
READ MORE: WHO ने चेताया आ गई कोरोना की तीसरी लहर, भारत भी खतरे से बाहर नहीं
इसके बाद कड़ाही में तेल गर्म करके उसमें इन पूरियों को एक-एक करके गर्म तेल में तल लें। आंच को धीमा करके मठ्ठियों को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक तल लें। आपकी आलू पापड़ी मठ्ठी बनकर तैयार है। इन्हें एक प्लेट में निकालकर गर्मागर्म सर्व करें। तारों को शाम को अर्घ्य देने के बाद आप भी इसका स्वाद चखें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button