गुप्तचर विशेषबिग ब्रेकिंग

WHO ने चेताया आ गई कोरोना की तीसरी लहर, भारत भी खतरे से बाहर नहीं

भारत में अब कई आशंकाओं के बीच कोरोना की तीसरी लहर करीब आती दिख रही है. एक विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने भारत को आगाह करते हुए कहा है कि डेल्टा वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जल्द है।

Read more मानव बने दानव: अवैध संबंध के आरोप में महिला को कपड़े उतार गांव में घुमाया, पति भी इस करतूत में शमिल

बता दें वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने दुनिया में थर्ड वेव के आने का ऐलान कर दिया है। (WHO)के चीफ डॉ. टेड्रोस गेब्रेयेसस ने बुधवार को सभी देशों को चेतावनी दे दी है की सभी एतियात बरते क्योकिं कोरोना की तीसरी लहर के शुरुआती फेज में दुनिया आ चुकी हैं।

Read more न घोड़ा न गाड़ी, शान से हेलीकॉप्टर पर निकलेगी छत्तीसगढ़ के किसान पुत्र की बारात

WHO चीफ ने बताया कि वायरस लगातार अपने स्वरूप को बदल रहा है इसके साथ ही यह ज्यादा संक्रामक भी होता जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि डेल्टा वैरिएंट अब 111 से ज्यादा देशों में फ़ैल चुका है और जिस तरह इसका फैलाओ है यह जल्द ही पूरी दुनिया में भी फैल सकता है। बता दें की कोरोना वायरस का अल्फा वैरिएंट 178 देशों में, बीटा 123 देशों में और गामा 75 देशों में अब तक मिल चुका है।
कई देशों में बढ़े मामले
जानकारी के अनुसार अमेरिका में 67% और स्पेन में 61% मामलों में बढ़ोतरी हुई हो दुनियाभर में सबसे ज्यादा नए केस ब्राजील से सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में इन मामलों की संख्या 57 हजार से ज्यादा रही है। पिछले हफ्ते यहां 3.49 लाख नए केस देखने को मिले थे। हालांकि यहां अभी नए मामलों में 14% की गिरावतट भी दर्ज की गई है। इसी क्रम में इंडोनेशिया में 45%, ब्रिटेन में 28%, स्पेन में 61% तक नए मामले दर्ज किये गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक साउथ ईस्ट एशिया रीजन में मौतों के आकड़ों में भारत सबसे ऊपर है। क्योँकि देश में 6 हजार नई मौत के मामले दर्ज की गई हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंडानेशिया और तीसरे नंबर पर मौत के मामलों में बांग्लादेश आगे हैं।

Rwas more Tiktok और Instagram पर स्टार पत्नी की बेवफाई से परेशान पति, दो बच्चों के साथ पी लिया जहर

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button