गुप्तचर विशेष

रेसिपी : स्वाद के साथ-साथ सेहत का भी रखे ध्यान, ऐसे बनायें हेल्दी और टेस्टी मल्टीग्रेन रोटी

जानिए हेल्दी और टेस्टी मल्टीग्रेन रोटी की आसान रेसिपी

सामग्री:
    1/4 कप ज्वार का आटा
1/4 कप बाजरे का आटा
1/4 कप गेहूँ का आटा
2 टेबल-स्पून बेसन
1/4 कप रागी का आटा

READ MORE: Fuel Rates: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कीमत जानकर निकले घर से बहार

1/4 कप बारीक कटा हुआ प्याज़
3 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ हरा धनिया
1/4 कप बारीक कटा हुआ टमाटर
1 टी-स्पून बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1 टी-स्पून लाल मिर्च का पाउडर
1/4 टी-स्पून हल्दी पाउडर
नमक- स्वादा के अनुसार
तेल- पकाने  और रोटी में लगाने के लिए

READ MORE: 27 मई राशिफल : आज सिंह राशि वालों के सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन शुक्र का परिवर्तन कर्मक्षेत्र में देगा बाधा, जानिए बाकि राधियों का हाल

 बनाने की विधि
  • सभी सामग्री को एक गहरे बाउल में मिलाकर उसे पानी की सहायता से नरम आटा गूँथ लीजिए।
  • गूँथे हुए आटे को 6 बराबर भागों में बाँट लीजिए।
  • एक प्लास्टिक शीट लेकर उस पर हल्के से 1/2 टी-स्पून तेल लगाऐ।

READ MORE: छत्तीसगढ़ : ढाबे पर आराम फरमा रहे नक्सली को पुलिस ने धर दबोचा, 2019 से था फरार, पूछताछ जारी

  • उस प्लास्टिक शीट पर आटा के 1 भाग को बीच में रखकर दुसरी प्लास्टिक शीट के साथ ढ़क दीजिए।
  • हल्के हाथों से प्लास्टिक शीट पर समान रूप से दबाते हुए गोलाकार में बेल लीजिए।
  • रोटी को दोनों प्लास्टिक शीट के साथ उठाकर, उपर की प्लास्टिक शीट को निकालकर रोटी को दूसरी प्लास्टिक शीट के साथ एक गर्म तवे पर रख दीजिए। फिर उपर की प्लास्टिक शीट भी निकाल दीजिए।

READ MORE: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, लॉकडाउन के आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का गोरख धंधा, 4 शादीशुदा महिलाओं समेत 1 युवक गिरफ्तार

  • तवे पर पकाते समय थोडे से तेल का उपयोग करते हुए रोटी पर दोनों तरफ से सुनहरे भूरे रंग के दाग पड़ने तक पका लीजिए।
  • और इसे दही के साथ गरमा गरम परोसिए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button