गुप्तचर विशेषलाइफस्टाइल

रेसिपी : आपने खीरा-बूंदी का रायता तो बहुत खाया होगा, आज ट्राई करें समर स्पेशल आम का रायता

द गुप्तचर डेस्क| गर्मियों के मौसम में भोजन के साथ परोसा गया रायता न सिर्फ खाने का स्वाद बल्कि व्यक्ति की भूख को भी बढ़ा देता है। आज तक आपने कई तरह के रायते अपनी किचन में ट्राई किए होंगे लेकिन आम के रायते का स्वाद सबसे अलग और टेस्टी है।

READ MORE: राष्ट्रपति के गाल पर युवक ने जड़ा थप्पड़, सुरक्षाकर्मियों ने दो को पकड़ा; देखें वीडियो

ये नॉर्मल दही आम की रेसिपी है, जिसे आप स्वीट डिश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए देर किस बात की जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह टेस्टी रायता।

READ MORE: Fuel Rates: तेल कंपनियों ने फिर दिया झटका, आज भी बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

 सामग्री
-3 कप ठंडा दही
-2-3 मीडियम साइज के आम (चॉप किए हुए)
-1/4 छोटा चम्मच इलाइची पाउडर
-1/4 छोटा चम्मच केसर
-शक्कर जरूरत के अनुसार

READ MORE: अचानकमार टाइगर रिजर्व में घायल मिली बाघिन का किया गया रेस्क्यू, डॉक्टरों के देखरेख में चल रहा उपचार

आम का रायता बनाने की विधि
* आम का रायता बनाने के लिए सबसे पहले दही को अच्छे से फेंटें और उसके बाद आप इलाइची पाउडर, आम आदि डालकर अच्छे से मिक्स करें।

READ MORE: 09 जून राशिफल: इन दो राशि के लोगों को आज मिलेगी अच्छी खबर! जानिए कैसा होगा आपका आज का दिन

* आप ऊपर से केसर डालें और इस रायते को खाने से पहले आप थोड़ी देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे कि इसे 2-3 घंटे के अंदर ही खा लें। आपका टेस्टी आम का रायता बनकर तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button