छत्तीसगढ़ में सबने सुना होगा कि हरेली त्यौहार के दिन पूजा करने के अलावा एक और बात कही जाती है कि रात में एक जलती-बुझती सी चीज दिखाई देती है उस चीज को टोनही बरना कहा जाता है। छत्तीसगढ़ के बड़े बूढ़ों द्वारा बताया जाता है कि हर साल हरेली के दिन मतलब श्रावण कृष्ण अमावस्या की रात को टोनही औरतें यानि जादू-टोना करने वाली औरतें अपना मंत्र सिद्ध किया करती हैं।
READ MORE: हैवानियत: नाबालिक के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर गन से भरी हवा, बच्चे की आंत फटी…
बताया जाता है कि उनका मंत्र ढाई अक्षरों का होता है जिसे सिद्ध करने के लिए वे हरेली की रात को निर्वस्त्र होकर श्मशान-साधना करती हैं। कहा जाता है कि मंत्र सिद्ध करते वक्त उनके मुंह में एक तरह की जड़ी होती है जिसकी वजह से जो लार उनके मुंह से टपकती है वह अग्नि के समान प्रज्वलित होती है।
