रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर अभी थमा नही हैं, वहीं ब्लैक फंगस का आगमन हो चुका हैं। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच आज से प्रदेश के बच्चों के लिए जीवनकरक्ष योजना की शुरुवात होने वाली है।
READ MORE: Good News: Corona के खिलाफ जंग में मिली एक और वैक्सीन, 90 फीसदी तक कारगर…
बता दें कि मंगलवार से प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों समेत प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चों को निमोनीया समेत 13 जानलेवा इंफेक्शन से बचाने वाली दवा PCV यानी न्यूमोकोकल की तीनों डोज का टीका नि:शुल्क लगाया जाएगा।
डाक्टरों का कहना है की यह टीका न सिर्फ निमोनिया समेत 13 टीकों के अलावा कोरोना से बचाव करने में मददगार साबित होगा। अब तक सरकारी केंद्र में यह टीका नहीं लगाया जाता था और मां-बाप को यह टीका नीजि अस्पतालों में लगवाना पड़ता था।
READ MORE: काम की खबर: कहीं आपके आधार कार्ड का भी तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, पता लगाने का ये है आसान तरीका…