सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने 1 दिसंबर को उप स्वास्थ्य केंद्र कृष्णपुर विकासखंड रामानुजनगर का आकस्मिक दौरा किया।
लेकिन उनके इस आकस्मिक दौरे के दौरान उन्होंने पाया कि उप स्वास्थ्य केंद्र कृष्णपुर में संतोष गिरी आरएचओ, श्यामवती पांडेय आरएचओ अनुपस्थित थे। यहां तक कि वे मुख्यालय में भी निवासरत नहीं थे।
इस पर कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर भेज दिया गया और जेबा परवीन द्वितीय एएनएम के द्वारा भी अनुपस्थित पाए जाने पर वेतन वृद्धि रोकने आदेश जारी किए गए हैं।
Back to top button