ROAD ACCIDENT:
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। इस सड़क दर्घटना में एक स्कूल टीचर की मौत हो गई। उसकी बहन के लड़के हालत गंभीर बताई जा रही है। टीचर कार में अपनी बहन के लड़के के साथ बालोद स्कूल जा रही थीं।
इसी दौरान अंडा थाने के आगे अचानक सड़क में एक कुत्ता उनकी कार के सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के लिए ड्राइवर ने संतुलन ही खो दिया और इस वजह से कार एक पेड़ से जाकर टकरा गई। इस कारण कार के परखच्चे उड़ गए। अब दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पीएम के बाद मर्ग डायरी अंडा थाने को भेज दी है।
दुर्ग ग्रामीण एएसपी अनंत कुमार ने जानकारी दी कि दुर्घटना में जिस महिला की मौत हुई है उसकी पहचान एनी सीमा सिंह के रूप में हुई है। वह बालोद में शासकीय स्कूल में टीचर के रूप में कार्यरत थी। वह क्वार्टर नंबर 8ए सड़क नंबर 12 सेक्टर 1 भिलाई में रहती हैं।
एनी सीमा शनिवार सुबह अपनी बहन के बेटे मनीष सैम्युअल के साथ कार से बालोद जा रही थी। सुबह 9.30 बजे के आसपास जैसे ही अंडा थाने से आगे पहुंची अचानक कार के सामने एक कुत्ता आ गया।
मनीष ने कुत्ते को बचाने के लिए कार को किनारे किया। इससे उसका संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क से उतर कर किनारे लगे बड़े पेड़ से जाकर टकरा गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। एनी सीमा सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल मनीष को उपचार के लिए तुरंत दुर्ग अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत की वजह से डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया है।
Back to top button