अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंडरीपानी में पिकअप हादसे का मामला सामने आया है। इस पिकअप के पलटने की वजह से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुर अस्पताल ले जाया गया जिनमें से 11 को छुट्टी दे दी गई है। वहीं, तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।
सोमवार देर रात हुए हादसे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की पहल पर चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की सजगता से सभी मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो गई। जिन घायलों को सामान्य चोटें आई थी, उन्हें स्वास्थ्य विभाग के वाहन से घर तक सुरक्षित छोड़ दिया गया।
बताया जा रहा है कि गीले खेत में पिकअप पलटने के कारण ज्यादातर घायलों को गंभीर चोट नहीं आई अन्यथा जनहानि भी हो सकती थी।
जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग शोक कार्यक्रम से ग्राम पंडरीडांड से वापस अपने गांव खोंधला की ओर लौट रहे थे। तभी पिकअप चालक का सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में वाहन पर से नियंत्रण हट गया और पंडरीपानी बस्ती में सूरजपुर रोड में अनियंत्रित होकर खेत मे पलट गई। पिकअपवाहन में 30 से अधिक लोग सवार थे। पीछे से दूसरे वाहन में आ रहे लोगों ने डायल 112 एवं संजीवनी 108 की टीम को घटना की सूचना दी।
गांव के उपसरपंच जगदीश जयसवाल ने सीधे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को मोबाइल से घटना की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव को जैसे ही हादसे की सूचना मिली उन्होंने उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों कर्मचारियों को घायलों के समुचित उपचार के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रखने का निर्देश जारी किया।
संजीवनी 108 के टीएमटी शक्ति प्रताप एवं पायलट कृष्णा के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचकर दो बार में 12 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर पहुंचाया गया। वहीं 112 की टीम ने दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। देर रात उदयपुर एसडीएम अनिकेत साहू भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।