सियासत

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष की रिवाल्वर पर बवाल, कांग्रेसियों ने कहा- नकली गन, जवाब में साहू बोले- हमारी तरह असली और लाइसेंसी

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू की एक रिवाल्वर वाली तस्वीर चर्चा में है जिसपर बवाल मचा हुआ है। कांग्रेसियों ने इस तस्वीर पर भाजपा नेता की खिंचाई करने करने का प्रयास किया। मामले ने जरा सी आग पकड़ी तो अमित साहू ने भी जवाब देकर कांग्रेसियों का मुंह बंद करने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर से कांग्रेसी ट्रोलर्स ने उन्हें गोडसे से जोड़ते हुए कुछ कमेंट भी कर दिए, किसी ने तो व्यंग्य भी किया।
READ MORE: 6 फीट का अजगर मिला घर पर, खेतों में मिला 7 फीट का मगरमच्छ, मचा हड़कंप, वन विभाग ने रेस्क्यू के बाद सुरक्षित छोड़ा
मामला विजय दशमी के दिन का है और RSS के पथ संचलन से जुड़ा है। कार्यक्रम के पश्चात अमित कुछ साथियों के साथ लाठी और रिवाल्वर के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए दिखाई दिए थे। उन्होंने शस्त्र पूजा की परपंरा का जिक्र करते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की। कांग्रेसियों ने इस तस्वीर को लेकर उन्हें ट्रोल किया। कुछ ने तो बंदूक के लाइसेंसी न होने की बात कहकर ट्विटर पर गृहमंत्री को टैग कर जांच तक की मांग की थी।
READ MORE: राज्यपाल अनुसूइया उइके का CM बघेल को पत्र, जबरन धर्मांतरण की शिकायतों पर हो कार्रवाई, यह कानूनन अपराध
साहू ने दिया ये जवाब
जवाब में भाजयूमों प्रदेश अध्यक्ष साहू ने ट्विटर पर रिवाल्वर के साथ दूसरी तस्वीर शेयर की और लिखा- “रणभूमि में युद्ध हो, उससे पहले मनोभूमि में खेला जाता है।” शस्त्र पूजन, विजय दशमी। नोट- युथ कांग्रेसियों जिस प्रकार से हम असली है वैसे ही यह बंदूक भी असली है और लाइसेंसी भी है..

Related Articles

Back to top button