बिग ब्रेकिंगभारत

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच PM मोदी ने की पुतिन से बात, कहा- युद्ध से नहीं बातचीत से ही समाधान निकलेगा

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा है कि बातचीत से ही समाधान निकाला जा सकता है।
पीएम मोदी के मुताबिक कूटनीति से ही शांति कायम की जा सकती है। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के सामने भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। वहीं पीएम मोदी ने भी हिंसा का रास्ता छोड़ने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें: Russia Ukraine War LIVE: रूस रुकेगा नहीं…यूक्रेन झुकेगा नहीं! आखिर क्या है यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की वजह, कहां से हुई इस विवाद की शुरुआत…
25 मिनट तक चली बातचीत में पीएम मोदी ने सबसे ज्यादा इस बात पर जोर दिया कि युद्ध का किसी तरह का समाधान नहीं निकलने वाला है। पीएम मोदी के मुताबिक अगर रूस का नाटो देशों से विवाद है तो उसे भी बातचीत से ही सुलझाना चाहिए।
बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की और स्पष्ट किया कि वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा भारत सरकार की पहली प्राथमिकता है। वार्ता के अंत में दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि हर मुद्दे पर आगे चर्चा की जाएगी और राजनयिक चैनल को मजबूत करने के लिए काम किया जाएगा।
वैसे इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने हाई लेवल भी किया था। बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि भारत की ओर से इस विवाद पर और कोई बयान नहीं दिया जाएगा। सेना को भी विवाद पर अधिक बयान देने से रोक दिया गया है। इससे पहले रक्षा मंत्री ने स्थिति के बारे में कहा था कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को जल्द से जल्द और सुरक्षित निकाला जाएगा।

Related Articles

Back to top button