Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बुधवार को भी भारत के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। 2 मार्च को पंजाब के एक छात्र की मौत हो गई है। हालांकि ये मौत जंग के कारण नहीं हुई है।
दरअसल चंदन जिंदल नाम का छात्र दो फरवरी से कोमा में था और वो अस्पताल में भर्ती था। करीब एक महीने अस्पताल में रहने के बाद आज चंदन की स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई। बता दें कि बीते दिन यानी मंगलवार को भी खार्किव में गोलाबारी में एक छात्र की मौत हो गई थी।
22 साल का चंदन पंजाब का रहने वाला था और वो यूक्रेन में विनित्सिया नेशनल पायरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था। उनका इलाज विनित्सिया इमेरजेंसी अस्पताल में चल रहा था और वो आईसीयू में भर्ती थे। पिता अब बेटे के शव के साथ रोमानिया के सिरेत बॉर्डर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।
रूसी सेना यूक्रेन में भयंकर हमले कर रही है। युद्ध के सातवें दिन सुबह से ही रूसी सेना राजधानी कीव पर हमला कर रही है। सुबह से हो रही गोलाबारी में भारी तबाही मची है। बुधवार सुबह से ही हमले जारी हैं। कीव में सरकारी इमारतों पर हमले हो रहे हैं।
बता दें कि अब यह आपदा भयानक मोड़ पर आ गई है। बुधवार को यूक्रेन में जिस भारतीय छात्र की मौत हुई वह पंजाब का रहने वाला था। वहीं, मंगलवार को खार्किव में हवाई हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने यह जानकारी दी। मंगलवार को रूसी हमले में मारे गए भारतीय छात्र का नाम नवीन था वह कर्नाटक से थे।
वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि युद्ध के आखिरी छह दिनों में यूक्रेन की सेना ने 6,000 रूसी सैनिकों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूक्रेन के लोगों ने क्षतिग्रस्त वाहनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है, जिससे यहां रूसी सैनिकों को भारी नुकसान हुआ है।
Back to top button