बिग ब्रेकिंग
Russia-Ukraine War LIVE: यूरोप के सबसे बड़े Nuclear Plant पर रूस का हमला, ब्लास्ट हुआ तो मचेगी तबाही
Russia-Ukraine War LIVE: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने का फिलहाल कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (President Vladimir Putin) और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच गुरुवार को हुई बातचीत भी बेनतीजा रही। इसी बीच रूसी सेना के हमले से यूक्रेन के जापोरिज्जिया न्यूक्लियर पावर प्लांट में आग लगने की खबर है।
यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा है कि, “रूसी सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र, ज़ापोरिज्जिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है। यहां आग पहले ही भड़क चुकी है और अगर यह फटता है, तो यह चेरनोबिल से 10 गुना बड़ा खतरा होगा!रूसियों को तुरंत हमले बंद कर देना चाहिए”
#WATCH | Adviser to the Head of the Office of President of Ukraine Volodymyr Zelenskyy tweets a video of “Zaporizhzhia NPP under fire…”#RussiaUkraine pic.twitter.com/R564tmQ4vs
— ANI (@ANI) March 4, 2022