CRPF Recruitment 2021: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट कमांडेंट (सिविल/इंजीनियर) के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से सहायक कमांडेंट के पद भरे जाएंगे। CRPF Recruitment 2021 का नोटिफिकेशन सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जारी किया गया है।
पदों की संख्या- 25
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 30 जून 2021
आवेदन करने की अंतिम तिथि – 29 जुलाई 2021
योग्यता
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट होना चाहिए।
आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों की आयु सीमा 29 जुलाई, 2021 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सरकारी सेवक के लिए आयु सीमा में पांच वर्ष तक की छूट है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर विजिट करें।
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – रु. 400/-
एससी/एसटी/महिला – कोई शुल्क नहीं
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट (डीएमई) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाक द्वारा भेजे जाएंगे। अगर किसी उम्मीदवार को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं मिलता है तो उसे तुरंत हेल्पलाइन नंबर-011-26160255 पर संपर्क करना होगा।
वेतन
सभी योग्यताओं और पात्रताओं को पूरा करने के बाद आखिर में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों का पे स्केल लेवल-10 के तहत 56,100 रुपये से 1,77500 रुपये तक होगा।
Back to top button