Uncategorizedछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में इस तारीख से खुलेंगे स्कूल कालेज, कैबिनेट में मुख्यमंत्री ने लिया फैसला
छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। छत्तीसगढ़ में 1 अगस्त के बाद स्कूल-कॉलेज खोल दिए जायँगे आज भूपेश कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि 11 -12 की क्लास के साथ साथ प्राथमिक स्कूलों को भी खोले जायगा और साथ ही में मेडिकल, नर्सिंग व तकनीक की क्लास भी 2 अगस्त से शुरू कर दी जाएँगी।
जानकारी के मुताबिक राज्य शासन क्लास शुरू होने से पहले बच्चों की संख्या को देखते हुए गाइडलाइन जारी करेगी ।, सरकार ने कहा है की जिन स्कूल या कालेज में बच्चे ज्यादा हैं वहां अलटरनेट डे पर बच्चों को बुलाया जायगा उसी तरह जहाँ कोरोना के केस शून्य हैं वहां के प्राथमिक स्कूलों में शाला समिति व पालक के परामर्श से स्कूल खोला जायगा।
ये फैसले भी हुए
- चंदू लाल चंद्राकर कॉलेज के अधिग्रहण का विधेयक विधानसभा में पेश होगा।
- प्रथम अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया गया। इसमें 45 प्रतिशत राशि स्वास्थ्य की योजनाओं पर सरकार खर्च करेगी।
- रायपुर में हाउसिंग बोर्ड और RDA की 58 कॉलोनी नगर निगम को सौंपी जाएगी।
- नवा रायपुर में 50 करोड़ के खर्च से एक शैक्षणिक संस्थान बनेगा।
- राजीव गांधी भूमिहीन कृषि न्याय योजना का ड्राफ्ट अनुमोदित किया गया है।
- 18 कोल ब्लॉक की नीलामी के लिए केंद्र सरकार ने राज्य की सहमति मांगी थी। रहवासी इलाका होने की वजह से धरमजयगढ़ और खरसिया इलाके के एक कोल ब्लॉक को छोड़कर 17 के लिए सहमति दी गई।
- मुख्यमंत्री सस्ती दवा दुकान योजना के तहत जेनेरिक दवा लोगों को मिलेगी। 28 जिले में दुकानें शुरू होंगी।
- मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया गया। अब इसके किसानों को बिजली बिल सस्ती, ब्याज के बिना लोन, पानी की सुविधा दी जाएगी।
- लेमरू प्रोजेक्ट पर कोई फैसला नहीं हुआ।