जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग की स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर आज झीरम घाटी से राजधानी रायपुर की पैदल यात्रा के लिए निकले हैं। यहां सुकमा जिले के स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग लेकर रायपुर पैदल यात्रा शुरू की है।
स्कूल सफाई कर्मचारी इस पैदल मार्च में सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए दरभा ब्लॉक पहुंचे। सभी 2018 चुनावी घोषणा पत्र के वादे के मुताबिक अपने नियमितिकरण को लेकर रायपुर आ रहे हैं। सफाई कर्मचारी संघ ने यह चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे मुख्यमंत्री निवास स्थल पर जाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।