educationछत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद स्कूल में लॉटरी से विद्यार्थियों का चयन

निर्धारित तिथि तक जमा करना होगा आवश्यक दस्तावेज

सूरजपुर। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा सूरजपुर, (छ.ग.) में सत्र 2023-24 में कक्षा 1 के लिए रिक्त सीट से अधिक आवेदन प्राप्त होने के कारण छात्रों का प्रवेश चयन लॉटरी माध्यम से 12 मई को प्रातः 9.30 बजे से विद्यालय परिसर में अभिभावकों की उपस्थिति में किया गया। चयनित छात्रों की सूची विद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है। लॉटरी चयन के दौरान जनप्रतिनिधि गैबीनाथ साहू, राम सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) रवि सिंह, बीईओ विनोद दुबे, एबीईओ सुनील पोर्ते सहित विद्यालय शिक्षक छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

छात्र के अभिभावक लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रों का आवश्यक दस्तावेज विद्यालय में 18 मई तक जमा करते हुए अपना प्रवेश सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित तिथि तक विद्यालय में प्रवेश नहीं लिये जाने पर उसका चयन स्वतः निरस्त माना जायेगा एवं प्रतिक्षा सूची से छात्रों का चयन किया जायेगा। लॉटरी से चयन उपरान्त निम्नानुसार दस्तावेज विद्यालय में जमा किया जाना होगा – प्रवेश हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन (विद्यालय से प्राप्त करें), छात्र का जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति छात्र एवं अभिभावक, छात्र के बैंक पासबुक की छायाप्रति, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति निवास एवं आय प्रमाण-पत्र, बीपीएल वर्ग से चयनित छात्र बीपीएल प्रमाण पत्र या अन्त्योदय कार्ड जमा कर सकते है।

Related Articles

Back to top button